कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कहां से करें Customer Care Number. email id

कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कहां से करें

Advertisement

क्या है प्रोसेस?

रजिस्ट्रेशन CoWIN प्लेटफॉर्म और Aarogya Setu App पर शुरू होगा. वैक्सीनेशन के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी. भीड़ नियंत्रण के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि वॉक-इन वैक्सीनेश नहीं होगा. CoWIN प्लेटफॉर्म और Aarogya Setu App पर रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन चेक करें.

कोविन पोर्टल पर इस तरह लें अपाइनमेंट

कोविन पोर्टल (www.cowin.gov.in) पर जाएं. वहां अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को ओटीपी के जरिए वेरिफाई करें. फिर रजिस्ट्रेशन फॉर वैक्सीनेशन का पेज खुलेगा जहां आपको अपने बारे में बेसिक जानकारी मसलन नाम, जन्म तिथि वगैरह भरनी होगी. वहीं रजिस्ट्रेशन कंपलीट होने के बाद आप अकाउंट डिटेल में 3 और लोगों को अपने ही मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं.

 

क्या कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए आरोग्य सेतु एप में फिर से रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हसि?

जी हाँ

 

टीकाकरण से होने वाले दुष्प्रभावों के मामले में मैं किससे संपर्क करूं?

आप निम्नलिखित विवरणों में से किसी पर संपर्क कर सकते हैं:
ए। हेल्पलाइन नंबर: + 91-11-23978046 (टोल फ्री- 1075)
बी तकनीकी हेल्पलाइन नंबर: 0120-4473222
सी। हेल्पलाइन ईमेल आईडी: nvoc2019@gov.in
आप टीकाकरण केंद्र से संपर्क कर सकते हैं जहां आपने सलाह के लिए टीकाकरण लिया था।

Leave a Comment