स्कीम : बिहार सरकार से बाहर फंसे लोगों को प्रति व्यक्ति 1000 रुपये

स्कीम : बिहार सरकार से बाहर फंसे लोगों को प्रति व्यक्ति 1000 रुपये

Advertisement

2अप्रैल को ही बिहार सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट करके जानकारी दी कि सीएम नीतीश ने मुख्यमंत्री राहत कोष से बाहर फंसे लोगों को प्रति व्यक्ति 1000 रुपये देने का फैसला किया है. एक लिंक भी शेयर किया गया. कहा गया कि उस लिंक के जरिये ऐप इंस्टॉल कर सही जानकारी देने के बाद पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इसी संबंध में एक प्रेस रिलीज़ भी जारी की गई.

कोई कैसे इस स्कीम का फायदा उठा सकता है?

– सबसे पहले इस लिंक पर जाएं.
– इसके बाद आपको ‘बिहार कोरोना तत्काल मोबाइल ऐप’ डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा.
– इसके बाद आधार कार्ड की कॉपी, नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता, आईएफएससी कोड जैसी जानकारियां देनी होंगी.

इसके बाद आगे के निर्देशों को फॉलो करना होगा. अमाउंट बताए गए बैंक खाते पर भेजा जाएगा.

source : http://aapda.bih.nic.in/(S(synq0utcxbqxetw3blz2zkif))/Default.aspx

मोबाइल ऍप कोरोना सहायता बिहार से सम्बंधित किसी भी तकनिकी सहायता के लिए कृपया http://aapda.bih.nic.in/ , E-Mail : – cmrf.sadm@gmail.com तथा ,कृष्णा-8789410978(M),अभिनव-7667426822(M),राज -9534547098(M),आदर्श-8292825106(M), इंद्रजीत-8986294256(M),शुभम -8271226204(M) ,शमशाद -9310898241(M),विनीत-8969762669(M), अमित-9631745438(M),शमशेर आलम -7903890308(M),अनुज-8010970256(M), 0612-2294204,0612-2294205 पर संपर्क करें
अन्य किसी जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://disastermgmt.bih.nic.in/ पर संपर्क करें |

Categories APP

Leave a Comment