कृषि निदेशालय स्तर पर भी किसानों और जिले के अधिकारियों की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन की व्यवस्था कर दी गई है। इस हेल्पलाइन नम्बर-18001800544 पर योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
हेल्पलाइन नंबर 18001800544 पर योजना से संबंधित जिज्ञासाओं के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
इस हेल्पलाइन नंबर के अलावा- 8189000635, 8189000636 और 8189000637 मोबाइल नम्बरों पर भी योजना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
फसल ऋण माफ योजना के क्रियान्वयन के लिए कृषि विभाग को नोडल विभाग नामित किया गया है। यह जानकारी देते हुए कृषि निदेशक ने बताया कि प्रदेश सरकार ने लघु और सीमान्त किसानों के फसली ऋण माफ की एक कार्य योजना बनाई गई है। इस कार्य योजना के तहत योजना का स्वरूप, किसानों की पात्रता, क्रियान्वयन की रूपरेखा, हितधारकों के रूप में कृषि विभाग, संस्थागत वित्त विभाग, राजस्व विभाग, एन0आई0सी0, ऋण प्रदाता संस्थाओं की भूमिका एवं दायित्व और शिकायत निवारण प्रणाली के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश शामिल है।
Yogi govt. is going to provide relief to the farmers through Karj Mafi Scheme. For any further grievance, candidates can call on the helpline number : 0522-2235892, 0522-2235855.
Register New Complaint – Now candidates can click at “शिकायत दर्ज़ करने हेतु क्लिक करे” or directly click Kisan Karj Rahat Complaint
To make complaint regarding any query, click “शिकायत दर्ज करे” at the official portal or directly click Kisan Karz Mochan Complaint
हमारा पात्रता सूची मे नाम था लेकिन माफ नहीं हुआ है 9536767794