ई-श्रम कार्ड धारकों को ₹1000 मिलना शुरू किऐ। कैसे पैसा चेक करे खाते में ?

How to Check Now e shram card Payment Status Online?

Advertisement

ई-श्रम कार्ड धारकों को {₹1000} मिलना शुरू

आपने अपना बैंक खाते चेक किया या नहीं क्योंकि ई श्रम कार्ड के तहत भरण – पोषण भत्त के तौर पर पहली किस्त के तहत 1000 रुपयो को आपके बैंक खाते में जमा किया गया है जिसकी पूरी जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे।

ई-श्रम कार्ड धारकों को {₹1000} मिलना शुरू पैसा चेक करे खाते में 2022 को समर्पित अपने इस आर्टिकल में हम, आपको बता दें कि, अब हम, आपको विस्तार से बताते है कि, यू.पी सरकार द्धारा राज्य के 3 करोड़ 81 लाख असंगठित क्षेत्र के श्रमिको  को भरण – पोषण भत्ता के प्रथम चरण के तहत 1.50 करोड़ श्रमिको के खाते में भरण – पोषण भत्ता के 500 रुपयो की दो किस्तो की दर से कुल 1000 रुपयो को लाभार्थियो के बैंक खाते में जमा किया गया।

अन्त, हमारे सभी श्रमिक आसानी से 1000 रुपयो के अपने खाते में भुगतान का स्टेट्स देख सकें इसकी भी  पूरी प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल में प्रदान की ही जिसके अनुसार आप अपने पेमेंट का स्टेट्स देख सकते है।

 

Contents

ई-श्रम कार्ड धारकों को {₹1000} मिलना शुरू पैसा चेक करे खाते में 2022 – एक नज़र

कार्ड का नाम ई – श्रम कार्ड
कार्ड जारी किसने किया भारत सरकार
आर्टिकल का नाम E-Shram Card Benefits 2021
आर्टिकल की श्रेणी सरकारी योजना
ई-श्रम कार्ड धारकों को {₹1000} मिलना शुरू पैसा चेक करे खाते में 2022 प्रथम चरण के तहत 1.50 करोड़ श्रमिको के खाते में भरण – पोषण भत्ता के 500 रुपयो की दो किस्तो की दर से कुल 1000 रुपयो को लाभार्थियो के बैंक खाते में जमा किया गया
ई – श्रम कार्ड के तहत कितने रुपयो का बीमा मिलेगा
  • दुर्घटना मे, मृत्यु होने पर 2 लाख रुपयो का बीमा और
  • दुर्घटना मे,आंशिक तौर पर घायल होने पर 1 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता
E-Shram Card आवेदन माध्यम
  • जन सेवा केंद्र की मदद से आवेदन करें
  • ऑनलाइन जाकर आवेदन करें
ई – श्रम कार्ड हेतु कौन आवेदन कर सकता है 15 से लेकर 59 वर्षीय देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक आवेदन कर सकते है।
E-Shram Card कितने नंबरो का होगा E-Shram Card कुल 12 नंबरो का होगा
Official Website of Umang App Click Here
Official Website Click Here

हम, अपने इस आर्टिकल में आप सभी उत्तर प्रदेश के श्रमिको का स्वागत करते हुए आपको खुशखबरी देना चाहते है कि, यदि आपने भी अपना ई श्रम कार्ड बनवा लिया है तो आप अपने बैंक खाते को चेक कीजिए क्योंकि यू.पी सरकार द्धारा उसमें 1000 रुपय जमा किये गये है।

अब हम, आपको विस्तार से बताते है कि, यू.पी सरकार द्धारा राज्य के 3 करोड़ 81 लाख असंगठित क्षेत्र के श्रमिको  को भरण – पोषण भत्ता के प्रथम चरण के तहत 1.50 करोड़ श्रमिको के खाते में भरण – पोषण भत्ता के 500 रुपयो की दो किस्तो की दर से कुल 1000 रुपयो को लाभार्थियो के बैंक खाते में जमा किया गया।

अन्त, हमारे सभी श्रमिक आसानी से 1000 रुपयो के अपने खाते में भुगतान का स्टेट्स देख सकें इसकी भी  पूरी प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल में प्रदान की ही जिसके अनुसार आप अपने पेमेंट का स्टेट्स देख सकते है।

 

जाने कैसे चेक करे खाते में ई-श्रम कार्ड  का पैसा आया है या नहीं ?

आइए अब हम, आप सभी को बताते है कि, आप कैसे चेक कर सकते है कि, ई श्रम कार्ड का 1000 रुपया आपके खाते में आया या नहीं जिसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • ई-श्रम कार्ड धारकों को {₹1000} रुपया बैंक खाते में आया या नहीं आया ये चेक करने के लिए सबसे हले आपको Umang की Official Website के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

 

  • इस पेज  पर आने के बाद आपको Create Account का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

 

  • अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म के भरना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना देना होगा जिससे आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिल जायेगा जिसकी मदद से आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा,
  • लॉगिन करने के बाद आपको Search Bar मे PFMS लिखकर सर्च करना होगा,
  • इसके बाद आपको अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी और
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपको बता दिया जायेगा कि, आपको ई श्रम कार्ड का 1000 रुपया मिला है या  नहीं आदि।

इस प्रकार बताई गई प्रक्रिया का पालन करके हमारे सभी इच्छुक उम्मीदवार आसानी से अपने – अपने बैंक खाते में ई श्रम कार्ड के  तहत आय 1000 रुपयो की पहली किस्त का स्टेट्स देख सकते है।

ई-श्रम कार्ड से संभंधित – महत्वपूर्ण लिंक्स

  official website – https://register.eshram.gov.in/#/user/self

Leave a Comment