भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण सन २००९ में गठित भारत सरकार का एक प्राधिकरण है जिसका गठन भारत के प्रत्येक नागरिक को एक बहुउद्देश्यीय राष्ट्रीय पहचान पत्र उपलब्ध करवाने की भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत किया गया।
आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर : 1947
ई-मेल एड्रेस : help@uidai.gov.in
सरकारी वेबसाइट : https://uidai.gov.in/
UIDAI लोगों के लिए टोल-फ्री नंबर प्रदान किया है। कोई भी व्यक्ति जो अपनी सवाल का उत्तर चाहता है, शिकायत दर्ज करन चाहता है या सुझाव देना चाहता है वो टोल-फ्री नंबरों 1947 पर कॉल कर सकता है| ये सुविधा साल के सभी 365 दिनों में 24×7 घंटा उपलब्ध है| ये नंबर UIDAI द्वारा संचालित हैं। इन नंबरों के अलावा, संगठन के अधिकांश क्षेत्रीय कार्यालयों में शिकायत निवारण यूनिट हैं।
यूआईडीएआई ने लोगों के लिए अपना टोल फ्री नंबर जारी करके बताया है कि संस्था की ओर से सिर्फ एक मात्र 1947 नंबर से आधार सदस्यों को कॉल की जाती है। बाकी किसी नंबर से यूआईडीएआई का किसी तरह का लेना देना नहीं है।
1947 ही यूआईडीएआई का वैलिड नंबर यूआईडीएआई ने इस दौरान अपना वैलिड नंबर भी साफ कर दिया। आधार की सर्वोच्च संस्था (यूआईडीएआई) ने कहा कि 1947 ही उसका एकमात्र वैलिड नंबर है। इसी नंबर से आने वाली कॉल ही यूआईडीएआई की है। यह नंबर पिछले 2 साल से ज्यादा समय से ऑपरेशनल है। बाकी अन्य नंबर फर्जी हैं।
किसी नंबर को यूआईडीएआई का नंबर नहीं कहें
यूआईडीएआई ने इसी के साथ ही टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर, मोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स, एंड्रॉयड डेवलपर्स सभी से आग्रह किया कि उनके किसी भी नंबर को पब्लिक सर्विस नंबर की डिफाल्ट लिस्ट में नहीं डालें।
यूआईडीएआई का मुख्यालय नई दिल्ली में है। लोग अपने सवालों के जवाब पाने के लिए सीधे यूआईडीएआई को लिख सकते हैं:
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
भारत सरकार
तीसरी मंजिल, टॉवर II, जीवन भारती बिल्डिंग,
कनॉट सर्कस, नई दिल्ली – 110001
फोन: 011-23466899
क्षेत्रीय कॉन्टेक नंबर
यूआईडीएआई ने अपने कार्यों को मैनेज और निगरानी के लिए कई क्षेत्रीय आधार केंद्र स्थापित किए हैं। ये केंद्र पूरे भारत में फैले हैं| इनमें से अधिकांश केंद्रों में शिकायत निवारण यूनिट है, जहां लोग कॉल कर आधार कार्ड सम्बंधित अपनी परेशानियों को बता सकते हैं| इन केंद्रों की जानकारी इस प्रकार है:
क्षेत्रीय केंद्र | टेलीफोन नंबर | फैक्स | ई-मेल | पता |
Chandigarh | 0172-2711947 | 0172-2711717 | grievancecell.rochd@uidai.net.in | SCO 139-141, 3rd and 4th Floor, Sector 17-C, Chandigarh-160017 |
New Delhi | 011-23481126 | 011-23481110 | Ground Floor, Pragati Maidan Metro Station, New Delhi-110001 | |
Lucknow | 0522-2304979(Enrolment), 0522-2304978 (SSUP) |
– | uidai.lucknow@uidai.net.in | UIDAI Regional Office, 03rd Floor, UP State Construction & Infrastructure Development Corporation Ltd. Building, TC-46/V, Vibhuti Khand, Gomti Nagar, Lucknow – 226 010 |
Mumbai | 1947 | – | help@uidai.gov.in | UIDAI Regional Office, 7th Floor, MTNL Exchange Building, G.D. Somani Marg, Cuffe Parade, Mumbai – 400 005 |
Ranchi | 0651-6450145 | – | ro.helpdesk@uidai.net.in | UIDAI Regional Office, 1st Floor, RIADA Central Office Building Namkum Industrial Area, Near STPI Lowadih, Ranchi – 834 010 |
Verified Source : https://uidai.gov.in/
आधार कार्ड चेक बय मोबाइल नंबर
आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर
आधार कार्ड कस्टमर नंबर
आधार कार्ड कंप्लेंट नंबर
आधार कार्ड वेरिफिकेशन
आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश
आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री