Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi is an initiative by the government of India in which 120 million small and marginal farmers who have less than 2 hectares of landholding will get up to ₹6,000 per year as minimum income support.
PM Kisan samman Nidhi Yojana Complaint Helpline Number
In the case of Any queries, you are advised to make a call to Following Customer Care numbers:
011-23382012/Extension-(2715/2709),011-23381092 (Direct HelpLine)
Official website : http://www.pmkisan.gov.in/
PM Kisan Samman Nidhi 2019 beneficiary list: http://www.pmkisan.gov.in/StateDist_Beneficiery.aspx
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम : 6000 रुपए सालाना पाने के लिए किसान करें ये काम, इस नंबर करें शिकायत
किसानों को इसका लाभ पाने के लिए सबसे पहले कृषि विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, प्रशासन उसका वेरीफिकेशन करेगा। रेवेन्यू रिकॉर्ड, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार नंबर देना होगा। कोई कन्फ्यूजन है तो अपने लेखपाल से संपर्क कर सकते हैं। लेखपाल ही यह वेरीफाई करता है कि आप किसान हैं।
- अगर लेखपाल और कृषि अधिकारी किसी असली किसान को इसका लाभ देने में आनाकानी कर रहे हैं तो सोमवार से शुक्रवार तक पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल Email (pmkisan-ict@gov.in) पर संपर्क कर सकते हैं। वहां से भी न बात बने तो इस सेल के फोन नंबर 011-23381092 (Direct HelpLine) पर फोन करें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आप उसकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें pmkisan.gov.in
Kist nahi aayi modi ji
मेरे A/C मै सात किस्त आई हैअभी तक आठवी कीस्त नन्हीं आई कब आएगी
Pm kisan nidhi yojana