मिस्ड कॉल नंबर फास्‍टैग का बैलेंस जानने के लिए : check your FASTag balance

मिस्ड कॉल नंबर फास्‍टैग का बैलेंस जानने के लिए

Advertisement

मिस्ड कॉल नंबर फास्‍टैग का बैलेंस जानने के लिए

फास्टैग इस्‍तेमाल करने वाले लोग फास्टैग में कितना बैलेंस है इसकी जानकारी बस एक मिस्ड कॉल से ले सकेंगे। इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी ने यह सेवा मुहैया कराई है। यह सुविधा बिल्‍कुल मुफ्त है। भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी की प्रमोटर है। जिन फास्टैग उपभोक्ताओं ने अपना मोबाइल नंबर एनएचएआई के पास रजिस्टर कराया है, वे अपने मोबाइल नंबर से 91-8884333331 पर मिस कॉल देकर अपने एनएचएआई प्रीपेड वॉलेट का बैलेंस देख सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर चौबीस घंटे काम करेगा।

To check your FASTag balance, call this number

  1. The number is toll free and the facility is available round the clock.
  2. Those who have registered their mobile number with NHAI Prepaid Wallet can know the balance by giving a missed call at +91-8884333331.

फास्टैग से पार्किंग और फ्यूल का भी कर सकेंगे भुगतान

  • टोल टैक्स पर टैक्स वसूली के अलावा जल्द ही पूरे देश में फ्यूल पेमेंट और वाहन पार्किंग चार्ज का भुगतान भी किया जा सकेगा। इसकी शुरुआत हैदराबाद एयरपोर्ट से हो चुकी है, जहां कार पार्किंग समेत अन्य चार्ज का भुगतान फास्टैग (FASTag) से होगा। इसे फास्टैग 2.0 नाम से जाना जाएगा। हैदराबाद में सफलता मिलने के बाद यह परियोजना दिल्ली हवाई अड्डे पर भी शुरू की जाएगी।
  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि फास्टैग 2.0 पायलट प्रोजेक्ट दो फेस में लॉन्च किया है। पहला चरण दरअसल एक नियंत्रित पायलट परीक्षण है, जिसके तहत केवल आईसीआईसीआई टैगों का ही इस्तेमाल किया जाएगा। पायलट परियोजना के दूसरे चरण में सभी अन्य बैंकों द्वारा जारी किए जाने वाले टैगों को कवर किया जाएगा

Leave a Comment